Breaking

Monday, November 26, 2018

Lyrics कजलियों |मारवाड़ी,हिंदी और अंग्रेजी | Rajsthani folk fusion !!

 काजलियो lyrics  हिन्दी |
काजलियो lyrics marwadi|
 काजलियो Lyrics english |
 Rajsthani folk fusion !!



थाने निरख निरख मुसकांवाँ , हरख हरख हर्षावा हाँ
 आपको  देख देख  मुस्कराती हूं , खुशी खुशी  आनंदित हूँ
I Smile watching you
Happy happy joyful

चाँद सरीखो है उणियारो , ईं पर वारि जावाँ म्हें ।
 ( चंद्र समान हैं  चेहरा इस पर मर जाती हूं मैं )
Moon like face I die on this

आवो म्हारे पास मिजाजी * , म्हासुं नैण मिलावो जी । । ( आओ मेरे पास मनमोजी जी मुझसे आन्ख  मिलाओ जी ) । ( मिजाजी mens Moodg )
come near to me Moody
eye to eye contact with me

अब तो रह्यो न जावे पल भी , आ हिवड़े लग जाओ जी । । ( अब तो रहा न जाए पल भी आओ हृदय से लग जाओ जी )
Now May not stay come hug me

थाने काजळियो बणा ल्युं , म्हारे नैणा में रमा ल्युं , राज , पलकां में बंद कर राखुलां । ( आपको काजल बना लूं , मेरे आन्खो में बसा लू , राज , पलकों में बंद कर रखूगी )
Make you kohl
Hold in my eyes

 पलकों माय बंद होया तौ , नींद किंया फिर आवेला I ' ( पलकों में बंद हुए तो नींद कैसे फिर आएगी )
If you closed in my eyelids
How can I sleep
 फिर तो गौरी पिव नै थारी याद घणी तडफावेला । । ' ( फिर तो गौरी , पिया को तुम्हारी याद बहुत तड़पाएगी )

मन रै माय बसाय राखलं , रंग प्रीत रौ राचेला । । ( मन के भीतर बसा के रख लू रंग प्रीत का रचेगा )

मनड़ो नौ नौ ताल मिजाजण , थारी पल पल नाचेला । । ( मन बार बार उछलेगा  , तुम्हारा पल पल नाचेगा ) ।

थाने नौसर हार बणा ल्युं , म्हारे मनड़े सुं लगाल्युं , चुनड़ी में छुपाय थाने राखंला I ( आपको नौसर हार बना लूं मेरे मन से लगा लू चुनरी से छुपाए आपको रखूगी )

 चुनडे रे चा पल्लां पर पिव रौ नाम लिखायो जी । । ( चुनरी के चारों पल्लो पर पिया का नाम लिखवाया है जी )
छैल छबीलो रूप पिया रौ , गोरी रे मन भायो जी । । ( छैल छबीला रुप पिया का गौरी के मन बसिया जी ) आपां जनम जनम रा साथी , साथ कदेई ना छूटे । । ( हम जनम जनम के साथी साथ कभी भी ना छूटे ) प्रीत प्रेम री डोरी रौ , औ नातो कदेई नी टूटे । । ( प्रीत प्रेम की डोरी का यह नाता कभी भी ना टूटे )

थाने मोतीड़ो बणा ल्यं , अंगूठी रे माय सजा ल्यं , अंगुली में पेराय थाने राखंला I ( आपको मोती बना लू , अंगूठी में सजा लूं अंगुली में पहना कर आपको रखूगी )
 थाने काजळियो बणा ल्युं , म्हारे नैणा में रमा ल्यं , राज , पलकों में बंद कर राखुलां ।